चुनावी दृष्टि से अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, किंतु चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी द्वारा जोरो- शोरो से तैयारियां शुरु कर दी गई है। भाजपा द्वारा जोर दिया जा रहा है, कि चुनाव की घोषणा से पहले ही स्टार प्रचारकों की ज्यादा से ज्यादा सभाएं कराई जा सके, इसी को देखते हुए चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून में रैली करेंगे।
देहरादून में होने वाली रैली जिसमें मोदी हिस्सा लेंगे, इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्र के अन्य मंत्रियों द्वारा यहां आकर कार्यक्रम किए जाएंगे। पहले चुनाव में भाजपा ने विधानसभा की 57 सीटों पर जीत हासिल की थी, इसे देखते हुए अब भाजपा के सामने पहले चुनाव से आगे निकलने की चुनौती है।
यह भी पढ़ें- भीमताल व हल्द्वानी मोटर मार्ग पर आज से वाहनों की आवाजाही शुरु
पार्टी चुनाव जीतने की पूरी तैयारी करके मैदान में उतर रही है। राष्ट्रीय नेतृत्व चुनावी रणनीति पर नजर गडाए बैठा है। चुनाव होने में अभी समय है, लेकिन पार्टी के दिग्गजों द्वारा अभी से पूरी ताकत झोंकी जा रही है, ताकि बाद में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो सके। लोगों को पार्टी में लाने के लिए मंत्रियों द्वारा नियमित रुप से दौरे शुरु कर दिए गए है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व संगठन के महामंत्री सहित कई नेताओं द्वारा चुनावी अभियान की समीक्षा की जा रही है।
सिमरन बिंजोला