G20 summit

G20 summit : G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने रखे ये तीन बड़े प्रस्ताव

G20 summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे G20 summit में शामिल हो रहे हैं। अफ्रीकी महाद्वीप पर पहली बार हो रहा यह सम्मेलन ग्लोबल साउथ (विकासशील देशों) की आवाज़ को मज़बूत करने का ऐतिहासिक मौक़ा है। शनिवार को उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखकर दुनिया का ध्यान खींचा।

 

G20 summit
G20 summit

पुराना विकास मॉडल अब नहीं चलेगा

 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कई दशकों से G20 summit दुनिया की अर्थव्यवस्था को दिशा देता रहा है, लेकिन मौजूदा विकास मॉडल ने बड़ी आबादी को संसाधनों से दूर रखा है। प्रकृति का बेतहाशा दोहन हुआ है और इसका सबसे ज़्यादा नुकसान अफ्रीका और ग्लोबल साउथ को उठाना पड़ा है। उन्होंने साफ कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम विकास के पैमाने बदलें और ऐसा मॉडल अपनाएं जो सबको साथ लेकर चले और लंबे समय तक टिक सके।’

G20 summit
G20 summit
प्रस्ताव-1: वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार बने

 

प्रधानमंत्री ने दुनिया की प्राचीन ज्ञान-परंपराओं को याद दिलाया जो सदियों से प्रकृति के साथ संतुलन, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सद्भाव बनाए रखती आई हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के ‘भारतीय ज्ञान प्रणालियां’ मॉडल की तर्ज़ पर एक वैश्विक पारंपरिक ज्ञान डेटाबेस बनना चाहिए। इससे टिकाऊ जीवनशैली के अनुभव संरक्षित होंगे और आने वाली पीढ़ियां उनसे सीख सकेंगी।

G20 summit
G20 summit
प्रस्ताव-2: ‘G20 –अफ्रीका कौशल गुणक’ योजना शुरू

 

पीएम मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि अफ्रीका का विकास पूरी दुनिया के हित में है। इसी सोच के साथ उन्होंने ‘G20 summit –अफ्रीका कौशल गुणक’ (G20-Africa Skills Multiplier) की घोषणा की।

  • यह योजना ‘ट्रेन द ट्रेनर’ मॉडल पर चलेगी।
  • सभी G20 देश मिलकर इसे फंड और तकनीकी सहायता देंगे।
  • अगले 10 साल में 10 लाख प्रमाणित ट्रेनर तैयार करने का लक्ष्य है।
  • ये ट्रेनर फिर लाखों अफ्रीकी युवाओं को रोज़गारपरक कौशल सिखाएंगे।
  • इससे अफ्रीका में रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और महाद्वीप की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी।

https://youtube.com/shorts/HBqqcHNrnz4?feature=share

प्रस्ताव-3: ड्रग्स और आतंकवाद के गठजोड़ पर संयुक्त कार्रवाई

 

प्रधानमंत्री ने फेंटानाइल जैसे खतरनाक सिंथेटिक ड्रग्स पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ड्रग्स का कारोबार अब आतंकवाद को फंडिंग दे रहा है। यह स्वास्थ्य, समाज और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

  • पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि G20 मिलकर एक संयुक्त अभियान शुरू करे जिससे:
  • ड्रग तस्करी रोकी जाए
  • अवैध पैसों के नेटवर्क पर लगाम लगे
  • आतंकी फंडिंग बंद हो
  • ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की सोच आगे बढ़ाएगा भारत

मेक्सिको की फातिमा बोश ने जीता मिस यूनिवर्स का ख़िताब

प्रधानमंत्री ने दोहराया कि भारत ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को G20 summit की मुख्यधारा में लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘हमारे प्राचीन मूल्य और समग्र मानववाद का सिद्धांत ही दुनिया को सही रास्ता दिखा सकता है।’

G20 summit
G20 summit

विश्व नेताओं से की मुलाकात

 

सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत की। ये मुलाकातें आपसी सहयोग को और मज़बूत करने के लिए हुईं।

G20 summit
G20 summit

G20 summit में कौन-कौन देश शामिल

 

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ शामिल हुए है।

 

More From Author

CM Dhami Book Release

CM Dhami Book Release : ‘AI नहीं ले सकता किताबों की जगह’ बोले CM धामी

Smriti Mandhana Wedding

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति-पलाश का डांस वीडियो वायरल, फैंस बोले-परफेक्ट जोड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *