6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगा गंगा विलास क्रूज
कोलकाता से 32 मेहमानों को लेकर गंगा विलास क्रूज 6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगा। विदेशी पर्यटक काशी में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर यहां की संस्कृति से रूबरू होंगे। इसके बाद यह क्रूज 13 जनवरी को काशी से बोगीबील रवाना होगा।
बता दें कि गंगा विलास क्रूज कोलकाता से 32 स्विस नागरिकों को लेकर चल चुका है।विदेशी मेहमान यहां के धरोहरों, पर्यटक स्थलों के अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। 3200 किलोमीटर की यात्रा क्रूज से 52 दिनों में पूरी होगी। क्रूज इन मेहमानों को भारत व बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरते हुए सुंदरबन आदि का भ्रमण कराएगा।
मेहमानो को चुनार किले का भी भ्रमण कर चंद्रकांता संतति की तिलिस्मी दुनिया को जानेंगे। गंगा विलास भारत निर्मित पहला रिवरशिप है। यह विश्व विरासत से जुड़े 50 से अधिक स्थलों का भ्रमण कराएगा। इसमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क भी शामिल है। क्रूज पर गीत संगीत के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।