ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए विदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने गए मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष सौंपी रिपोर्ट
बता दें कि 16 देशों से निवेश प्रस्ताव लेकर लौटे मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रिपोर्ट सौंपी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश से यूपी विकास की रफ्तार पकड़ेगा। सरकार निवेशकों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेगी।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए विदेश में रोड शो कर निवेश आमंत्रित करने गई प्रदेश सरकार की टीमों को 7,12,288 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 149 निवेशकों के साथ एमओयू भी साइन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है कि जब यूपी की टीम एक बड़े लक्ष्य के साथ दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित करने वैश्विक भ्रमण पर गई।
मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले रोड शो के लिए टीमें गठित करने निर्देश दिए। उन्होंने 15 जनवरी तक रोड शो पूरे करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू प्रक्रियाधीन है उनसे संवाद करते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी । युवा अपनी प्रतिभा व क्षमता का लाभ प्रदेश को देने के लिए उत्सुक हैं। इनको अवसर उपलब्ध कराना होगा। ऐसे में इनसे संवाद-संपर्क बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य के दृष्टिगत इन्वेस्ट यूपी में हर देश के लिए एक डेस्क बनाया जाए।
इन कंपनियों से मिले प्रस्ताव डसाल्ट, स्रैफरॉन, एयर लिक्विड, थॉमसन, सैंमीना कॉर्पोरेशन, कम्प्यूटिंग, सिलास, एचएमआई, सैमसंग, आइकिया, एरिक्सन. मदरसन, एनटीटी ग्लोबल, मित्सुई आदि।