गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट को आज सुबह ही शीतकालीन के लिये देश विदेशों के पर्यटकों के बन्द कर दिए गए हैं । शीतकाल के दौरान वन्यजीवों की हलचल पर 40 ट्रैप कैमरों की नजर रहेगी। पार्क प्रशासन ने शीतकाल के लिए पार्क के गेट बंद होने से पहले ट्रैप कैमरे लगाने का काम कर दिया था । गंगोत्री नेशनल पार्क देश का तीसरा सबसे बड़ा पार्क है। जो कि 1553 वर्ग किलोमीटर और सात हजार मीटर से अधिक ऊंचाई तक फैला हुआ है। यह पार्क हिम तेंदुए, अरगली भेड़, भूरा भालू व लाल लोमड़ी जैसे कई दुलर्भ जीवों का घर है।