कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएमजेएमयू) के 36 वें दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्ष में आयोजित सीएमजेएमयू के दीक्षांत समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सीएसजेएम के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ.सुधांशु त्रिवेदी, शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने शोभा यात्रा के साथ पुहंचकर दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में राज्यसभा सांसद को मानद उपाधि से सम्मनित किया गया।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उपाधि व मैडल प्राप्त करने वालों कि संख्याओं में छात्राओं कि संख्या 50% से अधिक है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष 2025 तक देश को टीवी मुक्त बनाना चाहते हैं साथ ही एक भी बच्चा कुपोषित ना हो इस संकल्भना पर आंगनबाड़ी में कार्य किया जा रहा है।
राज्यपाल ने दहेज ना देने व ना लेने की दिलाई शपथ
राज्यपाल ने कहा कि यूपी में 50 हजार से अधिक कॉलेज है जिनमें प्रत्येक कॉलेज को एक गांव गोद लेना चाहिए जिससे उन गांवों का विकास हो सके। राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में सभी को दहेज ना लेने व ना देने कि शपथ भी दिलाई।
यह भी पढ़ें-पंजाब सरकार ने छात्रों के लिए मुफ्त की बस सेवा
प्रथम बार पीएचडी के 45 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां
इस कार्यक्रम में पहली बार पीएचडी के 45 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गई। 56 छात्र-छात्राओं को 86 मेडलों से भी नवाजा गया जिसमें 19 छात्र व 36 छात्राएं शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक समेत पांच पदक से गुलिस्तां नाज को सम्मनित किया गया। इस दौरान परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम सामग्री, मिठाई व फल भी बाँटे गए।
अंजली सजवाण