किसानों को मिले अपनी उपज का उचित दाम – मोहित उनियाल
डोईवाला –
रिपोर्टर – आशीष यादव -: परवादून जिला कांग्रेस द्वारा डोईवाला क्षेत्र में अनाज व सब्जी मंडी स्थापित करने की मांग के संबंध में डोईवाला उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में आय का मुख्य स्रोत खेती है । यहाँ ज्यादातर किसान गन्ना, गेंहू,धान, आलू,तोरिया व अन्य फसल की खेती करते हैं ।
गन्ने की फसल की आपूर्ति तो डोईवाला चीनी मील पूरी करती है मगर किसानों को समय पर भुगतान नही किया जाता । किसानों की हमेशा से मांग रही है कि उन्हें अपनी फसल का उचित दाम मिले,मगर आज भी किसानों की एमएसपी की मांग की ओर सरकार का ध्यान नही है ।
डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट ने कहा कि डोईवाला के किसानों के सामने अपनी अन्य फसलों के विक्रय के लिए नजदीक में कोई बाजार उपलब्ध नही है । डोईवाला क्षेत्र में अनाज मंडी नही होने के कारण किसानों को अपनी उपज का बहुत कम दाम मिल पाता है ।
डोईवाला किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि मंडियों में अनाज बेचने वाले किसानों को उपज की अच्छी कीमत मिलती है, जबकि बिचौलियों या निजी व्यापारियों को बेचने पर निर्धारित मूल्य से कम दाम मिलता है ।
हमारी सरकार से मांग है कि डोईवाला क्षेत्र में अनाज व सब्जी मंडी की स्थापना की जाए, ताकि किसानों को अपनी उपज का उचित दाम मिल पाए व साथ ही गन्ने की फसल का भुगतान किया जाए । अगर जल्द ही इस मांग को पूरा नही किया गया तो संगठन के द्वारा ग्राम स्तर पर आंदोलन किया जाएगा ।
ज्ञापन सौंपने वालों में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,राजबीर खत्री,करतार नेगी,पन्ना लाल गोयल,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,डोईवाला ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष उमेद बोरा,डोईवाला नगरपालिका सभासद बलविंदर सिंह,परवादून कांग्रेस ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी,जितेंद्र कुमार,एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,आशिक अली,महेश लोधी,मो.अकरम,हाजी अब्दुल वहीद,हर्षित उनियाल,विमल गोला,विनय मुरली,सुनील थपलियाल,अनुज कन्नौजिया,उस्मान,परीक्षित आदि उपस्थित रहे ।