हल्द्वानी : लगातार बढ़ रहे अपराध, अब यहां कर्मचारी के सीने में छुरा घोंपा
शिक्षा विभाग के कर्मचारी में छुरा के सीने में छुरा घोंपा
दुकान में शराब पीने से टोकने पर वारदात को दिया अंजाम
हल्द्वानी : शहर में वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले रविवार को रामपुर रोड पर एक युवक की हत्या और फिर 10 तिकोनिया में एक युवक को गोली मारने की घटना के बाद शुक्रवार को काठगोदाम में शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि मूल रूप से ज्योलीकोट निवासी विक्रम सिंह (35) परिवार के साथ काठगोदाम में रहते हैं। इस बीच वह ओखलकांडा के माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी अर्चना काठगोदाम में न्यू टैक्सी स्टैंड के सामने फूड होटल का संचालन करती हैं। शुक्रवार रात विक्रम और अर्चना होटल में बैठे थे।
अर्चना ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे तीन युवक शराब की बोतल लेकर दुकान पर आए। उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया और शराब की बोतल टेबल पर रख दी। विक्रम ने युवकों से शराब पीने के लिए मना किया तो विवाद हो गया।
उन्होंने बताया कि उनमें से एक युवक वापस आया और दो युवकों को वहां आने की धमकी दी और उन्हें होटल में रुकने के लिए कहा। रात करीब एक बजे वह एक अन्य युवक के साथ चाकू लेकर आया। इसी बीच गहमागहमी के बाद युवक ने विक्रम के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे विक्रम गिर गया।इसके बाद चारों आरोपी अपनी गाड़ी से शीशमहल की ओर फरार हो गए, मौके पर भीड़ जमा हो गई।
आपको बता दें कि परिजन और आसपास के लोग लहूलुहान विक्रम सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उपस्थित लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने इस घटना के सीसीटीवी भी खंगाले। बताया जा रहा है कि चारों युवकों में से एक अक्सर दुकान पर आता था। सभी युवक आसपास के क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि घायल का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।