उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के शेखपुर गांव में तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर हापुड प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही। बाबा का बुलडोजर अवैध कब्जों पर एक बार फिर कहर बनकर टूटा। आपको बतादे की थाना बाबूगढ़ छेत्र के गांव शेखपुर में कुछ गांव के लोगो ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था।
वहाँ पर पक्के मकान भी बनवा रखे थे जिसकी शिकायत गांव के ही कुछ लोगो द्वारा की गई जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर ले जाकर सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बने मकानों को गिरा कर तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है।
यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने प्रेमचंद अग्रवाल को सौपी संसदीय कार्यों की जिम्मेदारी
इस कार्यवाही के वक्त झा थाने की पुलिस मौजूद थी तो वही नायाब तहसीलदार भी अपने अमले के साथ मौजूद रहे और अवैध कब्जे करने वाले लोगो को कड़ी चेतावनी दी गयी कि भविष्य में अगर फिर कभी किसी ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और किसी को भी सरकारी जमीन पर कब्जा अवैध कब्जा नही करने दिया जाएगा।
HNN 24x7 is Uttarakhand's #No. 1 News Channel voicing the issues of public concern and addressing them to the Higher Authorities. We present to our audience the true face of the stories as our motto is 'जुनून सच दिखाने का'.