उत्तराखंड में 10 जून से फिर शुरू होगा ‘हर घर दस्तक’ अभियान

स्वास्थ्य विभाग दस जून से जिले में ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरु करेगा। इसके तहत जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लोगों और 60 वर्ष के अधिक उम्र के बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
यह भी पढ़े- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक
एसीएमओ डॉ. तपन कुमार शर्मा ने बताया कि दस जून से हर घर दस्तक 2.0 की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। जिससे जिले के सभी ब्लॉकों में फिर से टीका लगाने के कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके लिए हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर सभी लोगों के घर-घर जाकर टीकाकरण करने वाले की जानकारी एकत्रित करने के साथ ही संबंधित लोगों को टीका लगाया जायेगा। बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के टीकाकरण पर अधिक जोर दिया जा रहा है।