अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन डेलावेयर में रेहोबोथ बीच स्थित जिस आवास में छुट्टी बिता रहे थे, उसके निकट के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में शनिवार को एक छोटा निजी विमान गलती से प्रवेश कर गया, जिसके बाद राष्ट्रपति और प्रथम महिला को तत्काल वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस ने यह जानकारी दी।
व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं। हालात की समीक्षा की गई और उसके बाद बाइडेन और उनकी पत्नी रेहोबोथ बीच स्थित आवास में लौट आए। सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि विमान ‘‘गलती से प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।’’ विमान को क्षेत्र से बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़े-पीएम मोदी वित्त व कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालयों के ‘अनुप्रतीकात्मक सप्ताह’ समारोह का करेंगे उद्घाटन