HNN Shortsउत्तराखंड
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग की होगी जांच, सचिव नागरिक उड्डयन ने दिए आदेश
हेलीकाप्टर ने अनियंत्रित होकर की हार्ड लैंडिंग

केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग मामले में वायरल वीडियो का डीजीसीए ने संज्ञान लेते हुए दो अलग-अलग एडवाइजरी जारी की हैं। डीजीसी ने हार्ड लैंडिंग पर बेहद चिंता व्यक्त की है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि इस वीडियो को बेहद गंभीरता से लिया गया है. हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ यह राहत की बात है।
केदारनाथ धाम में 31 मई को थंपी हेली एविएशन के हेलीकाप्टर ने तेज हवा व धुंध के बीच अनियंत्रित होकर हार्ड लैंडिंग की थी यानी हेलीकाप्टर झटके के साथ उतरा था। बताया गया कि हेलीपैड में हेलीकाप्टर अनियंत्रित होकर जैसे ही नीचे उतरने लगा वैसे ही वह सतह से टकराकर उछला और 270 डिग्री तक घूमने के बाद फिर हेलीपैड पर उतरा। इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
यह भी पढ़े- उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा वाहन, 3 की मौत