देहरादून : आज अध्यक्ष भाजपा देहरादून सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महानगर देहरादून में निवासी प्रिय हर्षिता खजवाल को 12वीं कक्षा में 93℅ अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं प्रदेश में 21वें स्थान पर आने पर उनके घर जाकर, उनको, उनके पिताजी अनिल खजवाल, उनकी माता एवं समस्त बडे़ बूजूर्गों को अनेकानेक बधाई दी है और हर्षिता की इस बड़ी उपलब्धि पर प्रशंसा भी की है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि प्रिय हर्षिता पर हमें गर्व है कि आपने प्रदेश के साथ-साथ अपने देहरादून शहर का नाम भी रोशन किया है।
अध्यक्ष ने ‘स्नेहा दून अकादमी’ जहाँ प्रिय हर्षिता खजवाल जी ने अध्ययन किया को भी इस उपलब्धि पर ढेरों बधाई दी है।