उत्तराखंड : प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ो से लेकर मैदानों तक बारिश आफत बन कर बरस रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के दो जिलों देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश का यल़ो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग ने लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में अभी मानसून एक्टिव है। अभी प्रदेश में 6 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।