मटौर-शिमला फोरलेन के चरण-1 राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। अब शालाघाट से शिमला के लिए नया फोरलेन बनेगा। इस फोरलेन के शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने से शिमला शहर में वाहनों का दबाव भी कम होगा और शिमला जाने के लिए वर्तमान एनएच तथा फोरलेन दो विकल्प होंगे।
बता दें कि पहले एनएच का विस्तारीकरण कर उसे फोरलेन बनाया जाना था, लेकिन अब इस मार्ग पर फोरलेन के साथ एनएच की सुविधा भी मिलती रहेगी। इससे शिमला जाने के लिए दोनों विकल्प उपलब्ध रहेगे।
चरण-1 शिमला से शालाघाट।
चरण-2 शालाघाट से भगेड़।
चरण-3 भगेड़ से हमीरपुर।
चरण-4 हमीरपुर से ज्वालाजी।
चरण-5 ज्वालाजी से मटौर।