
Amitabh Bachchan : हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। सदी के इस महान अभिनेता को उनके जन्मदिन पर देश-विदेश से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर HappyBirthdayAmitabhBachchan ट्रेंड कर रहा है। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ। छह दशक से भी ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘दीवार जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में की है।
बेटे, बहु और पोती ने दी अमिताभ को जन्मदिन की बधाई
अमिताभ बच्चन न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपनी आवाज़, संवाद और सादगी के लिए भी लोगों के दिलों में खास जगह रखते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे फिल्मों, टीवी शो और सामाजिक अभियानों में सक्रिय हैं। इस समय अमिताभ को ज्यादात्तर टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति के शो में देखा जाता है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं, प्रशंसक उनके घर ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा होकर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में जुटे चाहने वालों ने रात के 12 बजे ही अमिताभ बच्चन के लिए केक काटा, मिठाइयां बांटी और जोर-शोर से “हैप्पी बर्थडे अमित जी बोलते रहे। इस दौरान सुपरस्टार के घर का माहौल उत्सव जैसा था।
सिमरन बिंजोला








