दक्षिणपंथी संगठनों ने बेंगलुरु में हास्य कार्यक्रम का विरोध किया है। इसी बीच बेंगलुरु पुलिस ने रविवार को शहर में मुन्नवर फारुकी के स्टैण्डअप कौमिडी के कार्यक्रम को करने कि अनुमति देने से मना कर दिया है। जानकारी के अनुसार संगठनों द्वारा हास्य कलाकार पर अपने एक इवेंट में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने मंजूरी देने मना किया था। जिससे फारुकी आज एक भी सार्वजनिक समारोह में प्रस्तुति नहीं देंगे। बता दें कि रविवार शाम को मुन्नवर ने ‘ डोंगरी टू नोव्हेयर’ प्रस्तुति देने का प्लैन किया था। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के कर्टेन्स कॉल्स इवेंट के विशाल धूरिया व सिद्धार्थ दास द्वारा बेंगलुरु में किया गया था।
बता दें कि शनिवार को अशोकनगर थाने के इंस्पेक्टर ने इवेंट के आयोजनकर्ताओं को लिखा कि ऐसा प्रतित होता है कि फारुकी विवादित व्यक्ति है। साथ ही बहुत से राज्यों ने उनके कार्यक्रमों पर पाबंदी लागाई हुई है। उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में तुकोजी थाने में एक शिकायत दर्ज है।
उन्होंने आगे कहा कि कई संगठनों के उनके इवेंट के खिलाफ होने के कारण से अशांति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही शांति व मैत्री नष्ट हो सकती है जिसके कारण कानून-व्यवस्था के हालात पैदा हो सकते हैं। साथ ही आयोजकों के इस आयोजन को रद्द करने का सुझाव दिया।
यह भी पढ़ें- मद्रास हाई कोर्ट ने अन्नाद्रमुक सरकार के आदेश को किया रद्द
हिंदू देवताओं का किया था अनादर
जानकारी के अनुसार पुलिस को हास्य कलाकार के विरुद्ध शिकायत श्रीराम सेना तथा हिंदू जनजागृति समिति के साथ-साथ विभीन्न दक्षिणपंथी दलों कि थी। संगठनो का अरोप था कि कलाकार ने हिंदू देवताओं का कथित तौर पर अनादर करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
अंजली सजवाण