यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों का दौरा तेज हो गया है। 14 फरवरी को कानपुर देहात में प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही कानपुर नगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सांसद मनोज तिवारी और वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। ये नेता बैठक, जनसंपर्क और सभा कर सकते हैं।
गृहमंत्री को पहले कानपुर में फरवरी माह की शुरुआत में आना था, उन्हें यहां गोविंद नगर विधानसभा और कैंट विधानसभा क्षेत्रों में सभा और जन संपर्क करना था लेकिन उस समय उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था। केंद्रीय गृहमंत्री अब 14 फरवरी की शाम को कानपुर आएंगे उनके माल रोड स्थित एक होटल में रुकने की व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड के ओलंपियन को अपने हक के लिए जाना पड़ रहा कोर्ट
पार्टी नेताओं के मुताबिक 14 फरवरी की शाम को वह पार्टी पदाधिकारी और प्रत्याशियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इसके बाद 15 फरवरी को वह शहर की कुछ विधानसभा क्षेत्रों में सभा या जनसंपर्क में जा सकते हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारी कर रहा है कि उन्हें किन किन विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाना है।
आरती राणा