आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रामलला व हनुमानगढ़ी दर्शन का आशीर्वाद लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीराम की जन्मभूमि पहुंचेंगे। चुनावों के लेकर अपनी यूपी के दौरे तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 दिसंबर को अयोध्या में आगमन करेंगें।
31 दिसंबर को गृहमंत्री शाह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क पर पहुंचकर रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन करने जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगें। इस असवर केंद्रीय गृहमंत्री राम मंदिर ट्रस्ट के महंत गोपालदास से मुलाकात करेंगे। अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह डेढ़ घंटे रहने के बाद 12:00 बजे अयोध्या शहर के जीआईसी ग्राउंड पहुंचकर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें- CMJMU के दीक्षांत समारोह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया संबोधित
अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि जीआईसी के मैदान में लाखों लोगों की भीड़ एकत्रित करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं साथ ही इसे लेकर रोज बैठक की जा रही है। सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी मार्गदर्शन करेंगे। 31 दिसंबर को अयोध्या में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वे संत कबीर नगर में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेगें।
अंजली सजवाण