विधानसभा चुनावों में बुंदेलखंड में भाजपा का जीत को कायम रखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहली बार जालौन दौरे पर आ रहें हैं। जालौन के उरई में अपने आगमन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री लगभग सवा तीन घंटों के लिए जिले में रहेंगे। जालौन में गृह मंत्री अमित शाह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
जालौन दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह उरई अपने 40 मिनट के जनसंबोधन में भाजपा कि केंद्र सरकार व यूपी सरकार द्वारा कि गई उन्नतियों से अवगत करवाएंगे साथ ही वह विपक्षी दलों पर भी निशाना साधेंगे। भाजपा नेताओं का दावा है कि गृहमंत्री अमित शाह के समारोह में 1 लाख लोगों के शामिल होंगे।
पूरे जालौन जिले में लहरा रहा भाजपा का परचम
कंद्रीय गृहमंत्री के सभा तक पहुंचने के रूट में पड़ने वाले सभी घरों के लोगों का जुटाया जानकारी ली गई है साथ ही पूरे रूट को सैनिटाइज करने के भी आदेश दिए गए हैं। जालौन की तीनों विधानसभा सीटों पर वर्तामान में भाजपा का कब्जा है जिसमें माधौगढ़ से मूलचंद्र निरंजन, कालपी से नरेंद्र सिंह जादौन व सदर सीट से गौरीशंकर वार्मा विधायक हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी भी बीजेपी से है जिससे संपूर्ण जिले में अभी तक बीजेपी का परचम लहरा रहा है।
यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
उरई से पूर्व कासगंज में करेंगे सभा को संबोधित
गृहमंत्री अमित शाह उरई में सभा के लिए आज 2 बजे गांधी इंटर कॉलेज में हेलीकॉपर से पहुंचकर वह जीआईसी मैदान जाएंगे। जीआईसी मैदान में 2:15 से 3:00 बजे तक जनसंबोधन करेंगे और करीब 4:15 बजे कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। आज उरई से पूर्व केंद्रीय मंत्री अमित शाह करीब 12 बजे कासगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अंजली सजवाण