उत्तराखंड

होंक लिटिल मास्टर्स ने देहरादून के 2200 बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया – अभिनव थापर

होंक लिटिल मास्टर्स ने देहरादून के 2200 बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया – अभिनव थापर देहरादून। लखनऊ और वाराणसी में अपनी भारी सफलता के बाद, मीशा थिएटर द्वारा प्रस्तुत सेंट्रियो हॉन्क लिटिल मास्टर्स का बहुप्रतीक्षित ग्रैंड फिनाले देहरादून के सेंट्रियो मॉल में युवा प्रतिभाओं के शानदार प्रदर्शन के साथ आयोजित किया गया। यह भव्य परिणति शहर भर में आयोजित 2200 प्रतिभागियों के 18 दिनों में कई ऑडिशन के बाद हुई, जिसमें सबसे प्रतिभाशाली और सबसे होनहार सितारों की खोज की गई। सेंट्रियो होन्क लिटिल मास्टर्स के ग्रैंड फिनाले ने न केवल युवा प्रतिभा की प्रचुरता का जश्न मनाया बल्कि कला के लिए सामुदायिक भागीदारी और समर्थन के महत्व पर भी जोर दिया। इस आयोजन की तीन श्रेणियां थीं सौंदर्य प्रतियोगिता: नन्हे-मुन्नों ने आकर्षण और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया और अपनी संतुलित और सुंदर रैंप वॉक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरी श्रेणी प्रतिभा जिसमे नृत्य और गायन से लेकर अद्वितीय कौशल तक प्रतिभाओं का बहुरूपदर्शक सामने आया, जो प्रतिभागियों की बहुमुखी क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। होंक लिटिल मास्टर 2023 के GRAND FINALAY कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा की ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और देहरादून के 2200 बच्चों के प्रतिभाग से कार्यक्रम में नयी ऊर्जा का संचालन हुआ। सैकड़ो बच्चों को शानदार मंच देने के लिये आयोजक होंक संस्था को बधाई। कार्यक्रम में आप नेता रविन्द्र सिंह आंनद, आचार्या वर्षा माटा, अर्चना सिंघल , आदि ने भी भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button