नदियों में जलस्तर बढ़ने से हल्द्वानी की गौला नदी सहित अन्य नदियों का खुलना शुरु हो गया है, जिसके कारण अवैध रुप से लोगों द्वारा खनन व भंडारण किया जा रहा है। खनन कार्य पर अंकुश लगाने के लिए शासन द्वारा डीएम नैनीताल को संयुक्त कमेटी बनाने के निर्देश दिए है। कमेटी में एसडीएम, आरटीओ, सीओ, एसडीओ आदि अधिकारियों को शामिल किया गया है, इस निर्मित पार्टी का काम होगा कि कहीं पर भी किसी के द्वारा कोई खनन कार्य न किया जा सकें।
आदेश किया गया है कि यदि निर्मित समिति के गठन के बाद भी खनन पर रोक न लगायी गयी तो सारी जिम्मेदारी कमेटी की मानी जाएगी, छापे व चेकिंग का सारा ब्यूरो जिला प्रशासन को दिया जाएगा। हल्द्वानी की गौला नदी को सबसे अधिक रोजगार प्रदान करने वाली नदी माना जाता है, साथ ही नंधौर, कोसी, दाबका जैसी नदियों को भी वन विभाग के जरिए खनन करवाया जाता है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा
उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा द्वारा बताया गया कि डीएम धीरज सिंह गब्य्राल के निर्देश से अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की समिति बनायी गयी है, जिसमें अवैध खनन व भंडारण के सभी मामलों पर नजर रखी व कार्यवाही की जाएगी।
सिमरन बिंजोला