उत्तराखंड : प्रदेश में UKSSSC घोटाले मामले में एक से बढ़ कर एक खुलासे हो रहे हैं। जहाँ एक ओर खटीमा से विधायक और कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने जहां हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है। तो वहीं दूसरी ओर युवाओं ने भी अब न्याय के लिए, न्याय के लिए प्रसिद्ध देवता गोल्ज्यू से गुहार लगाई है।
उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद प्रदेश के युवा बेहद ही नाराज हैं। यही कारण है कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इस मामले में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ईमेल के जरिए पत्र भी भेजा है। अब युवाओं ने भी मोर्चा खोलते हुए चितई स्थित गोलू देवता के मंदिर में बुधवार को अर्जी लगा कर न्याय की मांग की है। युवाओं ने प्रार्थना की है कि उत्तराखंड को ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों से के आतंक से जल्द से जल्द निजात दिलाएं।