बागेश्वर : प्रदेश में भारी बारिश के बाद लगातार पहाड़ी इलाकों से मलबा गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। बागेश्वर जिले से दुखद खबर सामने आई है। बागेश्वर में पहाड़ी से मलबा गिरने चपेट में आकर स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सलीम अहमद पुत्र अजीज अहमद है। जो कि तहसील में मीट की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। सलीम अहमद की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।