रिपोर्टर- हरीश चंद्र ऊखीमठ- खबर है रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र से आपको बता दें कि आगामी यात्रा सीजन व लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को चौकी प्रभारी बसुकेदार अनूप शर्मा द्वारा पस्ता बैण्ड में चेकिंग अभियान चलाया गया वहीं चौकी प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगामी यात्रा सीजन व लोकसभा चुनाव को देखते हुए चलाया जा रहा है।
इस चेकिंग अभियान में सबसे पहले चेकिंग अवैध शराब ले जाने वाले व्यक्तियों को देखा जा रहा है बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसको देखते हुए हर एक आम जनमानस व वाहन चालकों की चेकिंग की जा रही है इस चेकिंग में सबसे पहले उन व्यक्तियों व वाहन चालकों पर निगरानी रखी जा रही हैं जो व्यक्ति अधिक शराब या एक लाख से ज्यादा पैसा ले जा रहे हैं साथ ही जिस भी वाहन चालक का लाइसेंस हेलमेट या वाहन के कागज उपलब्ध है या नहीं।
वहीं प्रभारी शर्मा ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति या वाहन चालकों के पास इस प्रकार के कागज या शराब पैसे मिलते हैं तो उस व्यक्ति व वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा कहा कि यह चेकिंग अभियान बसुकेदार बाजार, पस्ता बैण्ड, बष्टी और बांसबाड़ा व बसुकेदार क्षेत्र के हर गांव में किया जा रहा है।
कहा कि इस अभियान से हर एक आम जनमानस व वाहन चालकों को फायदा होगा जो कि आगामी यात्रा सीजन व लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर एक आम जनमानस व वाहन चालक अपने सामान्य रुप से आवाजाही करेंगे इस मौके पर पुलिस विभाग से चन्द्रमोहन, नरेंद्र शुक्ला समेत पी आर डी जवान चेकिंग अभियान में मौजूद थे।