उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा 11 फरवरी को भारत- नेपाल की सीमा को बंद कर दिया गया था, जब अब मतदान 14 फरवरी को समाप्त हो चुके है, तो इसे देख आज सींमा को खोल दिया गया है। भारत- नेपाल सीमा खुलने से नेपाल सीमा से लगे हुए पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों के कस्बों में काफी चहल- पहल देखने को मिल रही है। दोनों देशों के बीच सीमा बंद होने के कारण रुका हुआ व्यापार भी फिर से शुरु हो गया है। आवाजाही बंद होने के कारण नेपाली ग्राहकों पर निर्भर भारतीय बाजार और कस्बों में भी मायूसी छाई हुई थी, लेकिन आज सीमा खुलने से फिर से बाजार ज्यों के त्यों हो गए है।
आज सुबह से ही नेपाली नागरिक भारतीय बाजारों में खरीदारी करने पहुंचने लग गए है, इसके चलते भारतीय दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठ गए है, वहीं चम्पावत जिले में भी टनकपुर शारदा बैराज, बनबसा मोटर पुल, पंचेश्वर में सैकड़ों लोगों की आवाजाही हुई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया दृष्टि पत्र
श्रद्धालु पहुंचे दर्शन के लिए
सीमा बंद होने से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु भी नेपाल के ब्रहमदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन आज श्रद्धालुओं की भीड़ सिद्धबाबा के दर्शन के लिए भी पहुंची।
सिमरन बिंजोला