भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिक्स की विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटो पर लूटा लोगों का प्यार

Indian women’s cricket : भारत की बेटियों ने पहला महिला विश्व कप जीतकर देश को गर्व का अनुभव करा दिया है, दिल्ली- से लेकर देहरादून और मुंबई से लेकर चेन्नई तक में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मन रहा है। इस बीच टीम इंडिया को टैग करके बधाईयों का सिलसिला सोशल मीडिया पर थमने का नाम नहीं ले रहा। देर रात महिला विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारत की शेरनियों की आज सुबह विश्व कप की ट्रॉफी के साथ हुईं है। सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाने वाली जेमिमा रॉड्रिक्स और फाइनल मैच में भारत को शानदार शुरुआत दिलाने वाली स्मृति मंधाना ने एक ऐसी ही तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने विश्व कप की ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचाई है। इस तस्वीर को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर बधाइयों का लगा तांता

 

टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिक्स ने इंस्टाग्राम पर विश्व कप की ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके चेहरों पर जीत की चमक साफ झलक रही है। मंधाना ने पोस्ट के साथ लिखा, “सपना सच हुआ — भारत विश्व चैंपियन!” वहीं, जेमिमा ने कैप्शन दिया, “इस पल के लिए जी रहे थे, हर पसीने की बूंद अब सार्थक लग रही है।” तस्वीर साझा होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। फैन्स ने कमेंट कर दोनों खिलाड़ियों को “वुमन ऑफ द नेशन” और “गर्व की वजह” बताया। गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में मजबूत प्रतिद्वंद्वी को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

Dharmendra Health

Dharmendra Health: धर्मेंद्र की तबियत बेहतर, फैंस खुश, हेमा मालिनी ने दी जानकारी

Jaipur Road Accident

Jaipur Road Accident: जयपुर के हरमाड़ा में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *