Indian Railway Fare Hike : क्या आप ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए चौंकाने वाली साबित हो सकती है। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से टिकट के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यानी, अब रेल यात्रा आपके लिए थोड़ी महंगी हो सकती है।
https://hnn24x7.com/south-africa-firing/
रेलवे ने इस बढ़ोतरी का नया किराया स्ट्रक्चर जारी किया है। इसमें खास बात यह है कि 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों पर फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्री अब ज्यादा पैसे खर्च करेंगे। वहीं ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की नॉन-AC और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा होगा।

इस बदलाव से रेलवे को सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने की उम्मीद है। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो, अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की नॉन-AC ट्रेन यात्रा करता है, तो उसे मौजूदा टिकट प्राइस के मुकाबले 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।
दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है। वर्तमान में DBRT राजधानी ट्रेन में थर्ड AC का किराया 2395 रुपये है। नई दरों के अनुसार प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ोतरी के बाद इसका किराया अब 2415 रुपये हो जाएगा। यानी सिर्फ 26 दिसंबर से दिल्ली-पटना सफर करने के लिए यात्रियों को 20 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
वहीं, दिल्ली से मुंबई के बीच 1386 किलोमीटर की दूरी तय करने पर 3AC में टिकट का वर्तमान मूल्य 3180 रुपये है। बढ़ोतरी के बाद प्रति किलोमीटर 2 पैसे जोड़ने के बाद यह किराया 3207 रुपये तक पहुंच जाएगा।
https://youtube.com/shorts/7O8CR7rlOz0?feature=share
यह इस साल की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी रेलवे ने किराया बढ़ाया था। जुलाई में भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 से 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी हुई थी।
इस बढ़ोतरी का असर लंबी दूरी के यात्रियों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा। इसलिए अगर आप लंबी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो 26 दिसंबर से पहले टिकट बुक करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
हालांकि लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए रेलवे का ये बदलाव बड़ा झटका साबित हो सकता है। लेकिन रेलवे का कहना है कि यह कदम बेहतर सेवा और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए जरूरी है।

