बता दे की नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए 72 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। दोनों राष्ट्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मानव तस्करों, ड्रग्स एवं मादक पदार्थ तस्करों, वन एवं वन्यजीव तस्करों और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की सूची आपस में साझा की जाएगी। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर भी संयुक्त रूप से नजर रखी जाएगी।
तो बैठक की शुरूआत दोनों देशों के राष्ट्रीय गान से शुरू हुई। बैठक में 17 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डीएम युगल किशोर पंत व नेपाल के मुख्य जिलाधिकारी कंचनपुर गोपाल प्रसाद आर्यल ने कहा कि भारत-नेपाल के मित्रता संबंध ऐतिहासिक व सकारात्मक रहे हैं।
बैठक में डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले संसदीय चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि नेपाल में चुनाव को देखते हुए दोनों राष्ट्रों की पुलिस, एसएसबी व प्रशासन के बीच एक बेहतर समन्वय होना जरूरी है।
बैठक में एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, कमांडेंट एसएसबी अनिल कुमार, एडीएम चंपावत हेमंत कुमार वर्मा, एडीएम पीलीभीत सूरज यादव, एडीएम यूएसएन जय भारत सिंह, एसडीएम लखीमपुर खीरी कार्तिकेय सिंह, नेपाल की ओर से मुख्य जिलाधिकारी कंचनपुर गोपाल प्रसाद आर्यल, मुख्य जिलाधिकारी कैलाली किरन थापा, सीएसओ सुदर्शन सिंह, एसीडीओ अशोक कुमार भंडारी, एसपी श्याम चौधरी, अम्मार बहादुर, सामेंद्र सिंह राठौर, धन बहादुर सिंह, डीआईडी पवन जोशी, चीफ कस्टम ऑफिसर धुरबाराज बीके, राजेंद्र कुमार, एसडीएम रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह, एसपी सिटी मनोज कत्याल आदि शामिल रहे।