उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि बीते दिन मुख्य चुनाव निर्वाचन आयोग ने तय कर दी है उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, वहीं पंजाब और गोवा में भी 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान किया जाएगा। आचार संहिता को भी बीते दिन चुनाव आयोग ने लागू कर दिया है।
आचार संहिता के प्रभारी होने के साथ- साथ चुनावी तिथि भी निश्चित हो चुकी है, वहीं चुनाव आयोग द्वारा बीते दिन दिल्ली के विज्ञान भवन की बैठक से साफ निर्देश दिए गए है कि प्रदेशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी प्रकार की चुनावी रैलियां, जनसभा, नुक्कड़ सभाओं से लेकर बाइक रैलियां तक सभी 16 जनवरी तक प्रतिबंधित कर दी गई है। रैलियां, जनसभा कार्यक्रम के प्रतिबंधित होने से अब राजनीतिक दलों द्वारा वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा रहा है।
अधिकांश युवाओं द्वारा इंटरनेट का प्रयोग बखूबी किया जाता है जिसे देख अब राजनीतिक दल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे है। इंटरनेट मीडिया पर लोकप्रिय चेहरे के रुप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम भी प्रमुख रुप से देखा जाता है।
यह भी पढे़ं-UP में 14 फरवरी से शुरु होंगे विधानसभा चुनाव
फेसबुक पर 22.41 लाख फॉलोवरस के साथ मुख्यमंत्री धामी सबसे आगे है, वहीं ट्वीटर पर हरीश रावत की लोकप्रियता ज्यादा है और दोनों माध्यमों में दूसरे नंबर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत आते है। अब इंटरनेट मीडिया को चुनावी प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका दी जा रही है, साथ ही युवा वोटरों को लुभाने के लिए भी राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो रहे है।
सिमरन बिंजोला