Bareilly: बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद अब एक बार फिर यहां पर इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है। इंटरनेट बंद होने के बाद लोगों में फिर हलचल मच गई है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दूसरों राज्यों से आयी पुलिस बल की टीम को भी चार अक्टूवर तक रोक लिया गया है। इंटरनेट को चार अक्टूवर तक बंद किया गया है।
पुलिस बल को भी रोका गया
दरअसल दशहरा और इसके बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए चौकसी और बढ़ा दी गई है। शहर के हालात देखते हुए दूसरे जिलों से आई पुलिस को चार अक्तूबर तक रोक लिया गया है। वहीं शासन के निर्देश पर जिले में इंटरनेट सेवा फिर बंद कर दी गई है। जारी आदेश में बताया गया है कि बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे से चार अक्तूबर यानी शनिवार को तीन बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
