Jaipur Road Accident: आज लगातार कई सड़क हादसे सामने आ चुके हैं, ऐसे में अब एक और दिल दहलाने वाली खबर जयपुर से आई है। जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए। यह जानकारी जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने दी है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब लोहे से भरा एक डंपर (RJ-14-GA-XXXX) तेज रफ्तार में आ रहा था और अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। डंपर ने पहले एक स्विफ्ट कार, जिसमें 5 लोग सवार थे, को जोरदार टक्कर मारी और फिर पलटकर तीन अन्य गाड़ियों और 15-20 बाइक सवारों पर जा गिरा। हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कई लोग मलबे में फंसे हुए थे जिन्हें पुलिस, SDRF और मेडिकल टीमों ने मिलकर बाहर निकाला।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को ग्रीन कॉरिडोर बनवाकर घायलों को SMS अस्पताल पहुंचाने के आदेश दिए। एसपी जयपुर अनिल कुमार और कलेक्टर गौरव अग्रवाल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की।
हादसे के बाद ट्रैफिक डायवर्ट कर सीकर रोड और विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कें अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर पलटते ही सड़क पर चीख-पुकार मच गई। लोहे की छड़ें सड़क पर बिखर गईं और कई बाइक सवार उनके नीचे दब गए। मृतकों में दो महिलाएं और चार बाइक सवार शामिल हैं, जबकि घायलों में ज्यादातर राहगीर और मजदूर हैं। पुलिस ने क्रेन, एंबुलेंस और कटर मशीन की मदद से मलबा हटाकर सड़क खाली कराई। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

