जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को भारत के दो दिवसीय दोरे पर पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। यह किशिदा की जापान के पीएम के तौर पर पर पहली भारत यात्रा है। जापान के पीएम की भारत यात्रा को दोनों देशों को आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के एक अवसर के तौर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस का कौन होगा नया अध्यक्ष
जापान के प्रधानमंत्री शनिवार को दिल्ली पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी अगवानी की। किशिदा के दौरे को भारत-जापान के संबंधों के लिहाज से बेहद अहम समझा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जापान के प्रधानमंत्री इस दौरान भारत में 5,000 अरब येन (42 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश की घोषणा कर सकते हैं, जो अगले पांच वर्षों में किया जाएगा। इस दौरान जापान के पीएम लगभग 300 अरब येन के ऋण पर भी सहमति जता सकते हैं।