Jodhpur Road Accident

Jodhpur Road Accident: कोलायत से लौट रहे श्रद्धालुओं की टेम्पो ट्रैवलर ट्रेलर से टकराई, 13 महिलाएं समेत 15 की मौत

Jodhpur Road Accident: राजस्थान के फलौदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये घटना जोधपुर के नैणची बाग इलाके की बताई जा रही है जहाँ से तीर्थयात्री बीकानेर के कोलायत मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। वही उनका टेम्पो ट्रैवलर रात करीब 9 बजे भारतमाला एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो पलटकर सड़क किनारे जा गिरी और टुकड़ों में बिखर गई।

हादसे में 13 महिलाएं, 1 बच्चा और 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन ज्यादातर लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। फलौदी एसपी विकास राजपुरोहित और जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश माथुर ने राहत कार्य संभाला। वही घायलों को एमडीएम अस्पताल, एम्स जोधपुर और एमजीएच में भर्ती भी कराया गया। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेलर गलत तरीके से खड़ा था और उस पर रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड नहीं लगे थे। साथ ही टेम्पो चालक की तेज रफ्तार भी हादसे की वजह बनी।

मृतकों की पहचान

मारे गए लोगों में ज्यादातर जोधपुर के नैणची बाग इलाके के माली समुदाय से हैं। इनमें शामिल हैं दिशा पत्नी उम्मेद, लता पत्नी छंवरलाल, संजन कंवर पत्नी ओमप्रकाश, टीना पत्नी विनोद, उर्मिला पत्नी रामसिंह, मीना पत्नी दीनदयाल, दिव्या पत्नी कार्तिक, मधु पत्नी रविन्द्र, प्रणव पुत्र जितेन्द्र, चालक फतेहपुरी पुत्र दौलतपुरी, रुद्राक्ष पुत्र राजेन्द्र सांखला, सानिया पत्नी दिलीप, खुश सांखला पुत्र रविन्द्र, रामेश्वरी पत्नी मुलाराम और गीता पत्नी गोविन्द। और घायलों में- तारा पत्नी राजेन्द्र और गुंजन उर्फ फुलवंती पत्नी उमेश का नाम शामिल हैं।

राजनेताओं ने जताया शोक

हादसे की खबर सुनकर पूरे देश में शोक फैल गया। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी गहरा शोक जताया है।

राहत कार्य में मुश्किल

पुलिस के अनुसार, टेम्पो इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी कि शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को सरकारी सहायता देने का भरोसा दिया है। फिलहाल, घायलों की हालत गंभीर है और अस्पतालों के बाहर परिवारजन गम में डूबे हैं।

Read more:- Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा,बस-ट्रक टक्कर में 16 की मौत

More From Author

Telangana Road Accident

Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा,बस-ट्रक टक्कर में 16 की मौत

Delhi AQI

Delhi AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर, धुंध की चादर में लिपटी राजधानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *