Joshimath: Sub-Divisional Officer did on-site inspection regarding Chardham Yatra preparation
जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट। जोशीमठ में एसडीएम कुमकुम जोशी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सडक, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबधित अधिकारियों को निर्धारित समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जोशीमठ उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने सड़क, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। तथा संबंधित अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि 27 अप्रैल से बद्रीनाथ धाम यात्रा शुरू होनी है। ऐसे मे यात्रा के समय श्रद्धालुओ को कोई परेशानी न हो इसके लिये सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है।