
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर आधुनिक भारत के महान शिल्पकार लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया व राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में आपका योगदान व देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
बता दें लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर वर्ष 31 अक्तूबर को मनाई जाती है। इस दिन को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।