
हाल ही में साउथ सुपरस्टार जुनियर एनटीआर ने मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट कराया है। सामने आई फोटोशूट की तस्वीरो में अक्टर शर्टलेस नजर आ रहें हैं। साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर इन दिनों अपना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म RRR को लेकर चर्चा में हैं। रिलीज के साथ ही पैसे बटोरे वाली यह फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ का कारोबार करने वाली 3 भारतीय फिल्म हैं।
फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी के कारण अभिनेता ने सभी की वाहवाही लूटी। फिल्म के बाद अभिनेता एक बार फिर सुर्खियों में आए अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जो उन्होंने मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से खिचवाई थी या बोले उनके लिए फोटोशूट करवाया था। फोटोशूट की तस्वीर में एक्टर शर्टलेस नजर आ रहे हैं। वह फोटो में अपनी टोन्ड और मस्कुलर बॉडी भी परर्दशन कर रहे हैं।
तस्वीर में जूनियर एनटीआर के 6 पैक एब्स बेहद सिक्स लग रहे हैं। एनटीआर की यह तस्वीर जहां कई लोगों को पसंद आ रही है, तो वहीं कई लोग उन्हें उनकी इस तस्वीर को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि तस्वीर में नजर आ रहे कलाकार के ये 6 पैक एब्स नकली हैं।
यह भी पढे़ं-शर्ट उतार मसाज कराने लगा दरोगाउनका कहना हैं की ये 6 पैक वाली फोटो को एडिट कर एब्स दिखाए गए हैं। कुछ लोगों की तरफ से ऐसी सोच इसलिए मिल रही है क्योंकि बीते महीने ही आई फिल्म RRR में अभिनेता का वजन बढ़ा हुआ था। इसलिए लोगों को उनका एसी फिट बाड़ी देखकर हजम नहीं हो रहीं। डब्बू रतनानी को भी ट्रोल करते हुऐ एक ट्रोलर बोला सोचा नहीं था कि आप फेक फोटोग्राफी करेंगे।