मनोरंजन : जूही चावला और आयशा जुल्का की ओटीटी सीरीज हश हश का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जूही चावला और आयशा जुल्का इस सीरीज से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू कर रही हैं। ओटीटी की दुनिया में जूही और आयशा की हश हश तहलका मचाने आ रही है। इस सीरीज का ट्रेलर अमेजॉन ओरिजिनल पर रिलीज हो चुका है। सीरीज में 4 दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर रहस्यों और नाटक से भरपूर है।
इस सीरीज में कृतिका कामरा और सोहा अली खान भी नजर आएंगी। इसके साथ ही सीरीज में करिश्मा तन्ना भी नजर आने वाली हैं। जो कि इसमें पुलिस की भूमिका में नजर आएंगी। सीरीज के ट्रेलर लांच के दौरान मुम्बई में सभी एक्ट्रेस एक साथ नजर आईं। इस दैरान जूही चावला ने कहा कि “मैं प्राइम वीडियो के साथ तेजी से बढ़ते डिजिटल स्पेस में एक नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। इसके साथस ही उन्होंने कहा कि मैं सोहा, कृतिका, करिश्मा, शहाना और आयशा जैसे अभूतपूर्व कलाकारों के साथ काम करके खुश हूं। इस सीरीज के सभी डॉयलॉग जूही चावला ने लिखे हैं।