उत्तराखंड : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के पिरान कलियर पर दिए गए बयान पर सियासी घमासान मच गया है। उनके बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं। दरअसल उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पिरान कलियर पर बयान देते हुए कहा था कि पिरान कलियर में लोगों की बहुत आस्था है पर कुछ लोग यहां पर मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर ड्रग्स की तस्करी भी चरम पर है। सरकार इसको लेकर एक्शन लेने की तैयारी में है। सरकार इस गंदगी को हटाने के लिए हर संम्भव प्रयास करेगी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पिरान कलियर में ये सब हो रहा है जो शादाब शम्स कह रहे हैं तो फिर उनकी सरकार क्या कर रही है।