Kamla Pasand Family News: दिल्ली में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई। कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की बहू, दीप्ति चौरसिया, ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस को वहाँ से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन उसमें प्यार, भरोसा और रिश्तों की अहमियत के बारे में भावुक बातें लिखी गई हैं। दीप्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
सुसाइड नोट में क्या लिखा था
सुसाइड नोट में दीप्ति ने लिखा- ‘अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं है, तो फिर उस रिश्ते में रहने और जीने की वजह क्या है। अब और सहन नहीं होता। बेटे को मां का आशीर्वाद।’बताते चलें कि दीप्ति की शादी साल 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी और उनका एक 14 साल का बेटा भी है। पुलिस का कहना है कि दीप्ति और उनके पति अलग-अलग घरों में रहते थे।
इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ जारी है। कमरे को भी सील कर दिया गया है। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बनाई गई है। अभी तक की जांच में हत्या या किसी बाहरी दबाव का कोई सबूत नहीं मिला है।
परिवार का कहना है कि दीप्ति कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थीं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कमल किशोर चौरसिया का परिवार दिल्ली के बड़े कारोबारी परिवारों में गिना जाता है। इस घटना से पूरे परिवार में गहरा मातम है।
Read more:- Delhi Rohini Accident news: तेज़ रफ्तार SUV रात में हुई बेकाबू, गेट तोड़कर 20 फीट अंदर जा पहुँची
