Kanpur News

Kanpur News: आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 27 यात्री घायल

Kanpur News: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही एक डबल डेकर स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 216 के पास सुबह करीब 3 बजे हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सो रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी।

हादसे में एक बच्चे और दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 27 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 15 गंभीर घायलों को हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया है। बाकी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज दिया गया, जिनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस संख्या BR 23 P 9389 दिल्ली से सिवान की ओर जा रही थी कि अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। बस पलटते ही एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। पीछे आ रहे वाहनों के यात्रियों और स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर राहत कार्य में मदद की।

सूचना मिलने पर अरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को सीधा कराया गया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान हुई

पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर ली है और शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हैलट अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक इस प्रकार हैं:

  1. शशि गिरी, पुत्र धर्मेंद्र गिरी, निवासी मीरापुर, थाना सिवान, जिला सिवान (बिहार)

  2. नसीम आलम, पुत्र सोहेल अहमद (उम्र 30 वर्ष), निवासी थाना डुमरियागंज, जिला ईस्ट चंपारण, मोतिहारी (बिहार)

  3. पांच वर्षीय बच्चा, निवासी मीरापुर, थाना सिवान, जिला सिवान (बिहार)

सूत्रों के मुताबिक मृत बच्चा अपने पिता के साथ बस में यात्रा कर रहा था। बच्चे की मां भी घायल हुई है और उसका पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।

आगरा एक्सप्रेसवे बना हादसों का हाइवे

आगरा एक्सप्रेसवे पर यह बीते एक महीने में तीसरा बड़ा हादसा है। अरौल पुलिस के अनुसार अधिकांश वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं और स्पीड कैमरा पार करने के बाद कई चालक गति और बढ़ा देते हैं। अरौल क्षेत्र में बने कट के पास अक्सर वाहन अनियंत्रित होने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Read more:-  Delhi Blast: कैश में खरीदी थी डॉ. शाहीन-मुजम्मिल ने ब्रेज़ा कार, तस्वीर वायरल

More From Author

Delhi Blast

 Delhi Blast: कैश में खरीदी थी डॉ. शाहीन-मुजम्मिल ने ब्रेज़ा कार, तस्वीर वायरल

UP News Hindi

UP News Hindi: बिसौली कोतवाली में नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *