उत्तराखंड आगामी विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते आज काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता कर अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, बडे- बडे चुनावी वादों का पुल न बांधते हुए पहली बार कांग्रेस ने सामान्य रूप से अपनी चुनावी घोषणाएं जारी की, जिसमें सामान्य वर्ग के लोगों के साथ ही निचले वर्ग के लोगों के लिए भी विशेष तौर पर सुविधाएं रखी गई थी।
काशीपुर में सरकार बनाने के बाद जिला बनाने की घोषणा को प्रमुख तौर से रखा गया है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्य रूप से शहर की जलभराव की समस्या और पर्यटन स्थल के रूप में द्रोणा सागर और गिरीताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर नैनीताल की तर्ज पर बनाने की घोषणा भी की है।
यह भी पढ़ें- आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उनको घोषणाओं के बजाय काम करने पर यकीन है, और वो जनता की सोच के अनुरूप ही विकास कार्य करेंगे। नरेंद्र चंद्र ने आगे कहा कि जनता मुझे आशीर्वाद दे फिर मैं 20 सालों से विकास की राह देख रहे काशीपुर को आइडियल सिटी की पहचान दिलाने का काम करुंगा।
सिमरन बिंजोला