गोवा में 40 विधानसभा सीटों के चुनाव 14 फरवरी को होने वाले चुनावों को लेकर यहां की राजनीति मे सरगर्मियां दिन प्रति दिन तेज होती जा रही हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पूर्व सीएम स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को पार्टी मे शामिल होने का न्योता दिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस मे यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी उत्पल पर्रिकर को आप में शामिल करने पर विचार करेगी केजरीवाल ने कहा मैं मनोहर पर्रिकर का सम्मान करता हूं अगर वह चाहते हैं तो उनके बेटे का हमारे साथ आने का स्वागत है।
उत्पल पर्रिकर 2019 में अपने पिता की मृत्यु के बाद पार्टी के हाथिये पर चले गए हैं उत्पल ने संकेत दिया है कि अगर भाजपा पणजी सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट से इनकार करती है तो वह अपने दम पर चुनाव लड़ सकतें हैं।
यह भी पढ़ें- देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
सरकार बनने के बाद गैर भाजपा से कर सकते हैं गठबंधन
आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाने के बाद गैर भाजपा पार्टी से गठबंधन करने का संकेत दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आगामी गोवा चुनावों में हम बहुमत हासिल करने में विफल रहते है, तो पार्टी चुनाव के बाद एक गैर-भाजपा पार्टी के साथ गठबंधन बनाने के बारे में सोचेगी। यह बात आज अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कही। केजरीवाल ने तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
आरती राणा