दिल्ली में कोविड केसों में आ रही कमी को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल से सिफारिश की है केजरीवाल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा गया है।
दिल्ली में बीते दिन कोविड 19 के 12306 नए केस सामने आए थे तथा 43 लोगों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी इस साल जनवरी मे साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौते हो चुकी हैं।
यह भी पढे़ं- देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
दिल्ली में पिछले सप्ताह संकमण दर 30.6 प्रतिशत थी महामारी की इस लहर में यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर थी जबकि इस सप्ताह यह संकमण दर 27.9 प्रतिशत हो गई थी।
आरती राणा