उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही भारतीय जनता पार्टी को योगी आदित्यनाथ के रूप में विधायक दल के नेता भी दोबारा मिला है। भाजपा का फोकस मिशन 2024 पर है, इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा जाएगा। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाम को चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख नेता, कारोबारियों सहित हजारों की संख्या में मेहमान समारोह में शिरकत करेंगे. बीजेपी के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल होंगे. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कंगना रनौत और बोनी कपूर को भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का आमंत्रण भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- रिविजिटिंग गांधी पदयात्रा का हुआ समापन
कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को भी समारोह के लिए बुलाया गया है. एक्टर अनुपम खेर और फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. मैदान पर 20 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं और प्रदेश की जनता को इस दौरान मौजूद होगी.