कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह का निधन
कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. सरकारी टेलीविजन ने शनिवार (16 दिसंबर ) को इसकी जानकारी दी. उन्हें हफ्ते भर पहले सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कुवैती के राज्य टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कहा गया, “बड़े दुख के साथ, हम कुवैत राज्य के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं.”
कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. शेख के निधन पर कुवैत ने 40 दिनों के शोक की घोषणा की गई है.