Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के नई बस्ती क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लाइब्रेरी में युवक ने छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की। युवक का नाम शाहबाज बताया जा रहा है. मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे हुई यह घटना लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
शहर के सदर सर्किल क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर के बाहर कक्षा 11 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। आरोपी युवक ने पहले सड़क पर चल रही छात्रा को पकड़ने की कोशिश की और उसके बाद उसका पीछा करते हुए कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी के अंदर घुस गया।
छात्रा के चीखने-चिल्लाने पर लाइब्रेरी संचालक तुरंत मदद के लिए आगे आए और साहस दिखाते हुए युवक को बाहर निकाल दिया। हालांकि आरोपी बिना किसी डर के कुछ देर तक वहीं टहलता रहा और बाद में वहां से चला गया। खुद को बचाने के लिए उसने छात्रा का दोस्त होने का झूठा दावा भी किया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसकी करतूतें साफ दिखाई दे रही हैं।
“कोचिंग जैसी जगह पर छात्रा से छेड़खानी की घटना बेहद शर्मनाक है। यह न सिर्फ महिला सुरक्षा पर सवाल उठाती है बल्कि सरकार की कानून-व्यवस्था की कमजोरी भी उजागर करती है। ऐसे अपराधियों पर तत्काल और सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि बेटियाँ निडर होकर शिक्षा प्राप्त कर सकें। बेटियों की… pic.twitter.com/aZCzWvMV8V
— Dr. Pallavi Patel (@pallavi_apnadal) September 24, 2025
परिजनों ने दर्ज कराई FIR
घटना से डरी हुई छात्रा ने तुरंत अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजन सीधे कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
सीओ सिटी विवेक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करके कुछ ही घंटे में दरिंदे शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया है।
संदर्भित प्रकरण में थाना कोतवाली सदर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी शाहबाज ऊर्फ अमन को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
— KHERI POLICE (@kheripolice) September 24, 2025
Read more- उत्तराखंड में बढ़ी उमस और गर्मी, जल्द हो सकती है मानसून की विदाई – IMD अपडेट

