पीएम मोदी 20 जनवरी को आजागी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर लॉन्च में हिस्सा लेंगे। 20 जनवरी की सुबह दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से ब्रह्म कुमारीज आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित साल भर की पहल की शुरुआत करेगा इसमें 30 से ज्यादा अभियान और 15000 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए गए है कार्यक्रम के दौरान पीएम ब्रह्मकुमारीज की सात पहलों को हरी झंडी दिखाएंगे इनमें माई इंडिया हेल्दी इंडिया, आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर किसान, वूमैन फ्लैग बीयरर्स ऑफ इंडिया, पावर ऑफ बस कैंपेन, अनदेखा भारत साइकिल रैली, यूनाइटेड इंडिया मोटर बाइक अभियान और स्वच्छ भारत अभियान के तहत हरित पहल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
माई इंडिया हेल्दी इंडिया पहल मे आध्यत्मिकता, कल्याण और पोषण पर ध्यान देन के साथ मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे इनमें चिकित्सा शिविरों का आयोजन कैंसर जांच डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के लिए सम्मेल शामिल हैं आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर किसान के तहत 75 किसान सशक्तिकरण अभियान, 75 किसान सम्मेलन, 75 सतत योगिक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम और किसानों के कल्याण के लिए ऐसी कई अन्य पहल आयोजित की जाएंगी।
आरती राणा