उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में खड़े उतरे नेता

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियों ने अपने दावेदारों के चेहरे नियुक्त करना शुरु कर दिया है। कांग्रेस पार्टी भी इस कड़ी में कार्यरत हो रही थी, कि इसी बीच कांग्रेस पार्टी और पू्र्व सीएम हरीश रावत के बीच फिर से अंदरुनी राजनीति गरमा गई। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट किया है, जिसमें वह पूर्ण रुप से कांग्रेस से नाराज दिख रहे है।

इन सभी के चलते कांग्रेस में अंदर ही अंदर राजनीति गरमाहट पकड़े हुए है, साथ ही पूर्व सीएम के इंटरनेट मीडिया के ट्वीट से राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, विधायक जागेश्वर व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल व धारचूला विधायक हरीश धामी पूर्ण रुप से पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में उतर रखे है।

यह भी पढ़ें- चुनावी समर में एक दिन में कई जगहों पर नेता कर रहे जनसंबोधन

तीनों कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों की पसंद हरीश रावत ही है, इसी को देख केंद्रीय नेतृत्व में हरदा को सीएम के चेहरे के रुप में घोषित किया जाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि जहां हरीश रावत जाएंगे, वहीं हम सब भी जाएंगे, साथ ही धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि यदि हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित नहीं किया गया तो अलग लाइन में खड़े होने वालों में सबसे आगे हम लोग ही खड़े रहेंगे।

सिमरन बिंजोला

More From Author

आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल आज टनकपुर दौरे पर

कांग्रेस पार्टी में मचा भूचाल, पार्टी नेता हरीश रावत हुए नाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *