उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की तारीख घोषित होने के बाद अब राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं। जिसके बाद अब भाजपा ने पहले चरण के 58 में से 57 तथा दूसरे चरण की 55 में से 48 सीट पर प्रत्याशी घोषित कि बीजेपी ने कुल 105 सीटों पर प्रत्याशी के नाम घोषित किए हैं भाजपा ने 105 टिकट में 63 विधायकों को दोबारा टिकट दिया इस बार 21 नए प्रत्याशियों में युवा महिला तथा डॉक्टरों को भी जोड़ा गया है।
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मैदान में पहले तथा दूसरे चरण के चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों का नाम जारी कर दिया गया है इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी चुनाव मैदान में उतारा है सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर और केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज के सिराथू से प्रत्याशी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
गाजियाबाद शहर तथा केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज के सिराथू से प्रत्याशी बनाया गया है। गाजियाबाद से अतुल गर्ग, नोयडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, मीरापुर से प्रशांत गुर्जर, कैराना से मृगांका सिंह, मथुरा से श्रीकांत, अतरौली से संदीप सिंह, खतौली से विक्रम सिंह सैनी, थाना भवन से सुरेश राणा, मुज्फ्फरनगर से कपिलदेव अग्रवाल, चरथावल से नरेंद्र कश्यप, छाता से लक्ष्मीनारायण चौधरी, बुढ़ाना से उमेश मलिक से टिकट दिया गया है।
आरती राणा